Annapurna Jayanti 2019 : अन्नपूर्णा जयंती को जरूर करें ये काम, कभी नहीं होगी अन्न की कमी

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 05 दिसम्बर 2019, 5:02 PM (IST)

अन्नपूर्णा की जयंती मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा तिथि 12 दिसंबर 2019 दिन गुरुवार को मनाई जाएगी है। यह बात हम सभी जानते है कि यदि पृथ्वी पर अन्न नही हो तो शायद जीवन भी संभव न हो सकेगा। इसी लिए तो अन्न काे जीवन का महत्वपूर्ण अंग माना जाता है और जिनके उपर मां अन्नपूर्णा की दया हो जाये तो फिर उनके जीवन में कभी भी किसी चीज का अभाव नहीं रहता है। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार अन्नपूर्णा की जयंती को रसोईघर में चूल्हे आदि का पूजा करने से घर में कभी भी अन्न और धन-धान्य की कमी नहीं रहती है।

गुरूड पुरान के अनुसार, एक बार जब धरतीलोक पर अन्न की कमी हो गई तो जगतजननी माँ अन्नपूर्णा का रूप लेकर धरती पृथ्वी लोक पर अन्न की पूर्ति की थी। जिस दिन माता अन्नपूर्णा धरती पर प्रगट हुई थी उस दिन मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा तिथि ही थी। कहा जाता है जब से ही मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन अन्नपूर्णा जयंती मनाई जाती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कहा जाता है कि प्राचीन काल में एक समय जब पृथ्वी पर पानी और अन्न खत्म होने लगा जिससे चारों ओर हाहाकार मचने लगा और मनुष्य ने अन्न की समस्या से राहत के लिए भगवान श्री ब्रह्मा जी एवं भगवान श्री विष्णु जी की आराधना शुरू कर दी।

अपने भक्तों की पुकार सुनकर श्री ब्रह्म देव एवं श्री विष्णु जी ने आदिदेव भगवान शिवजी की आराधना की जिससे प्रसन्न होकर शिवजी ने माता पार्वती से प्राणी मात्र की समस्या को दूर करने का आग्रह किया। दयालु माता पार्वती ने माँ अन्नपूर्णा का रूप धारण करके सभी की समस्या का समाधान कर धरती पर अन्न का भंडार भर दिया। तभी से मनुष्यों ने भी माँ अन्नपूर्णा की पूजा आराधना शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें - यह उपाय करने से शांत होंगे शनि दोष

अन्नापूर्णा जंयती को घर की रसोई में ऐसे करें पूजन

(1) अन्नापूर्णा जंयती के रसोई और गैस चूल्हें को अच्छी तरह से साफ करना चाहिए।

(2) इस दिन किसी निर्धन को अन्न का दान अवश्य करें और साथ ही किसी ब्राह्मण को भी सात प्रकार के अनाज के दान भी करें।

(3) अन्नापूर्णा जंयती के दिन गाय को भी भोजन कराना काफी शुभ रहता है। इसलिए इस दिन गाय को भी अवश्य भोजन कराएं।

(4) रसोई में ही माता पार्वती एवं भगवान शंकर जी की पूजा भी करें।

ये भी पढ़ें - इन कार्यो को करने से आएगी घर में परेशानी

(5) अन्नापूर्णा जंयती के दिन माता अन्नपूर्णा के मंदिर में जाकर उनके दर्शन अवश्य करें और उनसे अपने घर में अन्न की कभी भी कमीं न होने की प्रार्थना करें।

(6) पूजन करने के बाद गरीबों को अपने घर में बना हुआ भोजन जरूर खिलावें।

(7) अन्नापूर्णा जंयती के दिन मां अन्नापूर्णा को घर पर बने हुए भोजन का ही भोग लगाएं और उसी के बाद स्वंय भोजन ग्रहण करें।

ये भी पढ़ें - वास्तु : इस रंग की कुर्सी पर बैठें, नहीं आएगी धन की कमी