अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट का खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने किया उद्घाटन

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 04 दिसम्बर 2019, 8:38 PM (IST)

चंडीगढ़/फिरोज़पुर। पंजाब सरकार की तरफ से गुरु नानक देवजी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित अंतरराष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट के तीन मुकाबले बुद्धवार को गुरू रामदास स्टेडियम, गुरूहरसहाए में हुए, जिस का उद्घाटन पंजाब के खेल और युवक मामलों के मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी की तरफ से किया गया। इस मुकाबलों दौरान गुरूहरसहाए के इलावा आस-पास के लोगों ने बड़ी संख्या में शिरकत की और उनमें मैच देखने का भारी उत्साह देखने को मिला।
मुकाबलों की शुरुआत से पहले विधायक रमिन्दर सिंह आंवला, डिप्टी स्पीकर पंजाब विधानसभा अजायब सिंह भट्टी, डिप्टी कमिशनर चंद्र गेंद की हाजिऱी में खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने शिरकत कर रही 6 टीमों के मार्च के पास्ट से सलामी ली और उनके साथ जान -पहचान भी की। खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह ने बताया कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के योग्य नेतृत्व में करवाए जा रहे इस विशाल टूर्नामैंट दौरान बुधवार के मुकाबलों में 6 टीमों ने शिरकत की और इन टीमें के बीच 3 मुकाबले करवाए गए। पहला मुकाबला भारत बनाम श्रीलंका, दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड और तीसरा मुकाबला कैनेडा और न्यूजीलैंड के बीच हुआ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होनें बताया कि 10 दिसंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट दौरान पंजाब के अलग -अलग शहरों में मैच खेले जाएंगे, जिन के मैच कपूरथला, अमृतसर होने के बाद बुधवार को गुरूहरसहाए में होने के इलावा बठिंडा, पटियाला, अनन्दपुर साहब में होंगे जबकि फ़ाईनल मैच 10 दिसंबर को डेरा बाबा नानक (गुरदासपुर) में होगा। उन बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की योग्य नेतृत्व में करवाए जा रहे इस विशाल टूर्नामेंट में अलग -अलग मुल्कों की 8 टीमें शिरकत कर रही हैं, जिन में मेज़बान भारत के इलावा अमरीका, कैनेडा, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और कीनिया शामिल हैं। इन टीमें को दो पुलों में बांटा गया है, पुल ‘ए‘ में भारत, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और श्रीलंका हैं जबकि पूल ‘बी‘ में कैनेडा, अमरीका, न्यूजीलैंड और कीनिया को रखा गया है। उन्होनें बताया कि इस टूर्नामैंट में पहले स्थान पर रहने वाली टीम को 25 लाख, दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 15 लाख रुपए और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 10 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य नौजवान पीढ़ी को नशों से दूर रह कर अपनी, रवायती और विरासती खेल के साथ जोडऩे के लिए प्रेरित करना है। खेल मंत्री ने कहा कि कबड्डी पंजाब की मां खेल है और सूबा सरकार ऐसे टूर्नामेंट के द्वारा इस को प्रफुलित करने के लिए पूरी तरह के साथ वचनबद्ध है। उन्होनें कहा कि मैं भाग्यशाली हूं, जिसे अपने जीवन में गुरु नानक देवजी का 550वां प्रकाश पर्व मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होनें टूर्नामेंट दौरान खिलाडिय़ों को पूरी खेल भावना के साथ खेलने का न्योता दिया। इस दौरान प्रसिद्ध पंजाबी गायक मिस पूजा और सन्दीप बराड़ ने अपने गीतों के साथ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इस के साथ कामेडियन गुरप्रीत घुग्गी ने भी अपनी बातों के साथ दर्शकों का मान मोहा हैं।

इस दौरान डिप्टी कमिशनर चंद्र गेंद ने कहा कि गुरूहरसहाए की धरती पर यह मुकाबले करवा कर एक इतिहास रचा जा रहा है, जिसमें बड़ी तादाद में दर्शकों और खिलाडिय़ों में भी भारी उत्साह देखने को मिला है। उन्होनें कहा कि यह कैबिनेट मंत्री राणा सोढ़ी की तरफ से इस हलके के लिए किया गया एक बड़ा प्रयास है।

इस मौके पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी मेंबर अनुमीत सिंह हीरा सोढ़ी, कांग्रेस नेता जसमेल सिंह लाडी गहरी, डायरैक्टर खेल संजय पोपली, अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर रवीन्द्र सिंह, एसडीएम अमित गुप्ता, एसडीएम कुलदीप बावा, कमेंटेटर डाॅ. सुखदरशन सिंह के इलावा अलग -अलग विभागों के अधिकारी, एवरेडी और कबड्डी के साथ जुड़ी शख्सियतें उपस्थित थीं।