INX Media Case : अधीर रंजन बोले- सरकार ने चिदंबरम के साथ आतंकियों जैसा सलूक किया

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 04 दिसम्बर 2019, 8:19 PM (IST)

नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले (INX Media Case) में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P. Chidambaram) को उच्चतम न्यायालय (Supreme court) से जमानत मिलने के बाद कांग्रेस ने बुधवार को दावा किया कि चिदंबरम के खिलाफ साजिश रची गई जिसका खुलासा भविष्य में होगा। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) ने यह दावा भी किया कि पी चिदंबरम (P. Chidambaram) को गिरफ्तार करने के लिए सीबीआई (CBI) के लोगों ने उनके घर में जाने के लिए ऐसे छलांग लगाई कि जैसे वह ‘ओसामा बिन लादेन के रिश्तेदार का घर’ हो।

उन्होंने सवाल किया, ‘वह हमारे देश के पूर्व गृह मंत्री और पूर्व वित्त मंत्री हैं, क्या वह भागने वाले थे,’ चौधरी ने यह भी कहा, ‘राजनीति में कोई पद स्थायी नहीं होता है। आज कोई प्रधानमंत्री है, कल नहीं होगा। आज कोई गृह मंत्री है, कल नहीं होगा।’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

न्यायमूर्ति सर्वोच्च न्यायालय की आर. भानुमति (R. Bhanumati) की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने बुधवार को 74 वर्षीय पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P. Chidambaram) को जमानत दी। सीबीआई (CBI) ने 21 अगस्त को आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले (INX Media Case) में उन्हें गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन मामले में 16 अक्टूबर को उन्हें गिरफ्तार किया था।

सुप्रीम कोर्ट ने शर्तों साथ दी पी चिदंबरम को जमानत

जस्टिस आर. भानुमति (R. Bhanumati) की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय बेंच ने बुधवार को पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P. Chidambaram) को कुछ शर्तों के साथ जमानत दे दी। सीबीआई (CBI) ने 21 अगस्त को आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले ((INX Media Case)) में उन्हें गिरफ्तार किया था। ईडी (ED) ने बाद में मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money laundering case) में 16 अक्टूबर को उन्हें गिरफ्तार किया था। अदालत ने कहा कि चिदंबरम (P. Chidambaram) जमानत पर छूटने के बाद गवाहों से संपर्क करने की कोशिश नही करेंगे और कोर्ट की इजाजत के बगैर विदेश नही जाएंगे।