बल्लेबाजों के लिए मुफीद हो सकती है तिरुवनंतपुरम की पिच

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 04 दिसम्बर 2019, 6:23 PM (IST)

तिरुवनंतपुरम। भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टी-20 मैच के 81 फीसदी टिकट बिक गए हैं। रविवार शाम होने वाले इस मैच में दर्शकों को रनों की बरसात देखने को मिल सकती है। ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम के पिच क्यूरेटर बीजू ने कहा कि “2 पिचें तैयार की गई हैं, जिन्हें आईसीसी के प्रतिनिधि ने अपनी मंजूरी भी दे दी है। “

बीजू ने कहा, “यह ऐसी पिच होगी जिस पर काफी सारे रन देखने को मिल सकते हैं। बारिश होनी की आशंका है, लेकिन फिर भी पिच बल्लेबाजों के पक्ष में व्यवहार करेगी।“

यह इस स्टेडियम में तीसरा मैच होगा। भारत के लिए अभी तक यह स्टेडियम भाग्यशाली रहा है, क्योंकि उसने यहां अभी तक खेले दोनों मैचों में जीत हासिल की है।

भारत और वेस्टइंडीज ने ही पिछले साल 1 नवंबर को यहां वनडे मैच खेला था। बारिश के बाद भी भारत ने 9 विकेट से जीत हासिल की थी। इससे पहले भारत-न्यूजीलैंड की टीमों ने 7 नवंबर 2017 को टी-20 मैच खेला था, जिसमें भारत ने किवी टीम को 6 रनों से हराया था।

केरल क्रिकेट संघ (केसीए) ने बताया कि मैच के 81 फीसदी टिकट बिक चुके हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि मैच के शुरू होने से पहले बचे हुए टिकट भी बिक जाएंगे। स्टेडियम की क्षमता 40,000 की है, लेकिन इस बार सिर्फ 32,000 टिकट की ब्रिकी के लिए रखे गए हैं।

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे