जेकेके में शुक्रवार से आरम्भ होगी तीन दिवसीय कैलीग्राफी वर्कशॉप

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 04 दिसम्बर 2019, 5:14 PM (IST)

जयपुर। जवाहर कला केंद्र (जेकेके) में शुक्रवार, 6 दिसंबर से 8 दिसंबर तक कैलीग्राफी वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। तीन दिवसीय इस वर्कशॉप का संचालन मुम्बई की मंजरी वर्डे करेंगी। इसमें 16 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के व्यक्ति भाग ले सकते हैं। वर्कशॉप के लिए आवश्यक सभी सामग्री जेकेके द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।
वर्कशॉप के दौरान प्रतिभागियों को संस्कृत श्लोकों, मंत्रों एवं दोहों के एस्थेटिक्स को विजुअल फोर्मेट में परिवर्तित करना सिखाया जाएगा। प्रतिभागियों को देवनागरी जैसे दिखने वाले ‘ओम अक्षर‘ फोंट की जानकारी भी दी जाएगी। यह फोंट मंजरी द्वारा अंग्रेजी लिपि के संयोजन से बनाया गया है। इस फोंट के जरिए एक ही फ्रेम में पुरातन एवं आधुनिकता का समिश्रण होने से ऐतिहासिक होने का आभास होता है।
मंजरी वर्डे के बारे मेंः
मंजरी वर्डे ने मुम्बई के सोफिया पॉलिटेक्निक से कॉमर्शियल आर्ट का अध्ययन किया है। वे कैनवास, पेपर, वुड, वॉल्स पर ऐक्रेलिक, ऑयल, वाटर कलर्स, चारकोल एवं इंक जैसे सभी माध्यमों में पेंटिंग करती हैं। इसके अलावा वे गिफ्ट बॉक्स, एसएमएस पेंटिंग एवं परिधानों के रूप में यूजेबल आर्ट भी बनाती हैं। उनका डिजाइन स्टूडियो ‘ओम चक्र‘ हैं, जिसके द्वारा विभिन्न शैलियों में पेंटिंग्स एवं लाइफस्टाइल की वस्तुएं बनाई जाती है। वे कला से संबंधित कई कार्यक्रमों में भाग ले चुकी हैं और मुम्बई, पुणे, अहमदाबाद, चैन्नई व जयपुर के साथ-साथ डेट्रायट एवं सैन डिआगो शहरों में सोलो एग्जीबिशन भी लगा चुकी हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे