सब्जी मंडी में आढ़तियों के खिलाफ युवा किसानों का प्रदर्शन

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 04 दिसम्बर 2019, 2:58 PM (IST)

सैयद हबीब
उदयपुर। युवा किसानों ने बुधवार सुबह कलेक्ट्री के सामने सब्जी मंडी के आढ़तियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। इन आरोप है कि आढ़तियों ने किसानों के बैठने के लिए बने चबूतरों पर कब्जा कर लिया है। इससे किसान परेशान हो रहे हैं।

गांवों से लाकर सब्जी बेचने वाले किसानों के धंधे पर असर पड़ रहा है। आढ़तियों द्वारा कमीशन पर सब्जी बेचने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इससे किसानों में भय व्याप्त हैं। सब्जी नहीं बिकने पर उन्हें खाली हाथ ही घर लौटना पड़ रहा है।

किसानों का प्रतिनिधित्व कर रहे प्रेमचंद डांगी, धर्मचंद डांगी ने कलेक्टर को बताया कि नाले पर बने चबूतरों पर गांवों से आने वाले किसानों का हक है, जिसको आढ़तियों के कब्जों से मुक्त कराना जरूरी है। नहीं तो किसानों के लिए दो जून की रोटी का भी संकट खड़ा हो सकता है। कलेक्टर ने इस मामले में मंडी सचिव को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे