सीमा पर भ्रम की स्थिति होने से चीन की PLA और हमारे सैनिक हो जाते हैं इधर-उधर : राजनाथ

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 04 दिसम्बर 2019, 2:02 PM (IST)

नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान और चीन को लेकर भारत कभी कोई कोताही नहीं बरतना चाहता। भारत का लक्ष्य यही रहता है कि इन दोनों की कोई भी नापाक हरकत कामयाब नहीं हो। बुधवार को कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में चीन के सैनिकों की ओर से लगातार की जा रही घुसपैठ का मुद्दा उठाया।

इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम भी कई बार उधर चले जाते हैं। राजनाथ ने कहा कि चीन से लगी सीमा को लेकर दोनों देशों के बीच कई जगहों पर अभी भी भ्रम बना हुआ है। कभी-कभी चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) इधर आ जाती है तो कई दफा हमारे सैनिक भी सीमा पार कर उधर चले जाते हैं। सीमा सुरक्षा को लेकर मैं पूरे देश को आश्वस्त करना चाहता हूं।

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) यानी वास्तविक नियंत्रण रेखा को लेकर दोनों ही देशों के सैनिकों के बीच भ्रम की स्थिति है। इसी वजह से चीन की पीएलए कई बार इधर आ जाती है और कई दफा भारतीय सैनिक उनके देश में चले जाते हैं। सीमा सुरक्षा को लेकर चीन से किसी भी विवाद से निपटने के लिए हमारे सैनिक हमेशा तैयार हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

विवाद के मद्देनजर आम तौर पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच बैठक होती रहती है। विवाद दूर करने के लिए हमारे पास पर्याप्त मैकेनिज्म है। हम चीनी सेना को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं। सीमा पर सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए एयर, रेल और रोड कनेक्टिविटी पर लगातार ध्यान दिया जा रहा है। हम सुरंग भी बना रहे हैं। हम कनेक्टिविटी को इतना मजबूत करना चाहते हैं कि कोई भी खतरा होने पर सेना का तेजी से मूवमेंट हो सके।