पंचायतों में बिलों की अदायगी बाहरी काउंटर द्वारा बंद

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 03 दिसम्बर 2019, 10:10 PM (IST)

धर्मशाला। विद्युत उपमंडल-दो के अंतर्गत आने वाली पंचायतों के बिलों अदायगी बाहिरी काउंटर द्वारा बंद कर दी गई है। सहायक अधिशाषी अभियंता अमर सिंह कपूर ने बताया कि ढ़गवार, मंदल, मटौर, कोहाला, कंद्रेहड, सुक्कड़, पास्सू, कनेड़, चैतडू, बगली, घणा, मस्तपुर, अनसोली, सराह, भडवाल तथा घियाणा खुर्द पंचायतों में बिलों की अदायगी बाहरी काउंटर द्वारा बंद कर दी गई है।
उन्होंने धर्मशाला उपमंडल के अन्तर्गत आने वाले उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वो अपने बिलों का भुगतान लोक मित्र केन्द्रों, ऑनलाइन वेबसाइट (UNFCCC) या आरटीजीएस के माध्यम से अथवा विद्युत उपमंडल-दो कार्यालय धर्मशाला में किसी भी कार्यदिवस को सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक बिल जमा करवा सकते हैं।
उन्होंने सम्बन्धित पंचायतों के प्रधानों से आग्रह किया है कि वे इसकी एक प्रति प्रत्येक वार्डों में भी भिजवाएं और पंचायत के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ताओं को भी अवगत करवाएं। उन्होंने उपमंडल के तमाम उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे