नगर निगम ने अतिक्रमण पर की कार्रवाई, सामान किए जब्त

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 03 दिसम्बर 2019, 9:24 PM (IST)

जयपुर। न्यायालय द्वारा सुओमोटो के तहत् दिए गए निर्देशों की पालना में सोमवार को कार्यवाहक उपायुक्त सतर्कता राकेश यादव के निर्देशन में सतर्कता शाखा के दस्ते द्वारा वी.टी. रोड मानसरोवर, महेश नगर मोड से चार ठेले, तीन थड़ियाें एवं एक गन्ना मशीन जुगाड़ जब्त कर गोदाम में जमा करवाया गया। इसके साथ ही अजमेरी गेट से छोटी चौपड़ होते हुए त्रिपोलिया बाजार से चौड़ा रास्ता बाजार के दोनों तरफ से हवामहल बाजार तक अस्थाई अतिक्रमण हटवाए जाकर 02 केन्टर सामान जब्त कर गोदाम में जमा करवाया गया।
अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को सतर्कता शाखा के दस्ते द्वारा पोलो विक्ट्री सिनेमा हाॅल, सिंधी कैम्प के आस-पास से अस्थाई अतिक्रमण हटवाते हुए 04 केन्टर सामान जब्त कर गोदाम में जमा करवाया गया।
इसी कडी में जयपुर विकास प्राद्यिकरण एवं निगम के सतर्कता दस्ते के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए चाैरड़िया पेट्रोल पम्प सांगानेर से डिग्गी पुलिया तक रोड के दोनों तरफ से अस्थाई अतिक्रमण हटवाते हुए 04 केन्टर सामान जब्त कर गोदाम में जमा करवाया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे