हैदराबाद। हैदराबाद में महिला वेटनरी के साथ रेप और मर्डर के बाद पूरे देश में आक्रोश फैला हुआ है। देश में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी बीच महिला पशुचिकित्सक के पिता का कहना है कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए। कानून बनाए गए हैं, लेकिन उन्हें लागू नहीं किया जा रहा है निर्भया का मामले में दोषियों को मौत की सजा दी जाए। पीडिता के पिता ने कहा कि वे आरोपी नाबालिग नहीं हैं। वे इतना बड़ा कांड कर दिया है। वे नाबालिग कैसे हो सकते हैं। पीडि़ता की मां ने कहा कि जिस प्रकार मेरी बेटी को जिंदा जलाया, उसी प्रकार उन दोषियों को भी जिंदा जला दिया जाए। हैदराबाद में पशु चिकित्सक के दुष्कर्म और हत्या के मामले में पुलिस द्वारा दायर याचिका पर शादनगर कोर्ट में कल होगी सुनवाई। पुलिस ने चार आरोपियों की 10 दिन की पुलिस हिरासत मांगी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आपको बताते जाए कि हैदराबाद में डॉक्टर के निर्मम रेप और
हत्याकांड के आरोपियों के परिवारों ने साफ कह दिया है कि उनके बेटों को
अगर मौत की सजा दी जाती है तो वे विरोध नहीं करेंगे। एक आरोपी की मां ने
यह तक कह दिया है कि जैसा पीड़िता के साथ किया गया, वैसे ही आरोपियों को
जला देना चाहिए। हैदराबाद के इस कांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है।
सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक पीड़िता डॉक्टर के हत्यारे को कड़ी से कड़ी
सजा देने की मांग उठ रही है।