Maharashtra: पंकजा मुंडे ने BJP छोड़ने के सवाल पर पत्ते नहीं खोले, कहा- 12 दिसंबर को बताऊंगी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 03 दिसम्बर 2019, 6:52 PM (IST)

मुंबई। भाजपा नेता के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की पुत्री पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे ने मीडिया से संबोधित करते हुए कहा कि अब 12 दिसंबर को बोलूंगी, अभी और नहीं कुछ कहना चाहती। आपको बताते जाए कि अभी चर्चा बनी हुई है कि पंकजा मुंडे शिवसेना में जा सकती है।

भाजपा छोड़ने के सवाल पर भाजपा की नेता और महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे ने कहा कि मैं पार्टी (BJP) की ईमानदार कार्यकर्ता रही हूं, मैंने पार्टी के लिए काम किया है और मैं अपने ऊपर लगे आरोपों से व्यथित हूं। मैं अब 12 दिसंबर को बोलूंगी, अभी और नहीं कुछ कहना चाहती। कुछ लोग मेरे बारे में अफवाह फैला रहे हैं। तिल का ताड़ बनाया जा रहा है।

इससे पहले शिवसेना में शामिल होने की खबरों पर शिवसेना के विधायक अब्दुल सत्तार ने कहा कि 12 दिसंबर को पंकजा मुंडे तय करेगी कि वह आगे कहां जाएंगी। अगर वह शिवसेना में शामिल होती हैं, तो हम खुशी से उनका स्वागत करेंगे। स्वर्गीय गोपीनाथ जी और बालासाहेब जी ने अतीत में सौहार्दपूर्ण संबंध साझा किए थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे