आईएसएल में रेफरियों के खराब स्तर से नाराज है एफएसडीएल

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 03 दिसम्बर 2019, 6:03 PM (IST)

कोलकाता। रेफरिंग के गिरते स्तर के बाद इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) ने अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) से संपर्क किया है। आईएसएल ने कहा है कि खराब रेफरिंग की समस्या का कोई अस्थायी समाधान निकाले और इसके लिए स्थायी समाधान भी ढूंढ़े ताकि खेल के स्तर को सुधारा जा सके। आईएएनएस के सूत्रों के मुताबिक लीग की आयोजक फुटबाल स्पोटर्स डवलपमेंट लि. (एफएसडीएल) के अधिकारी अंतर्राष्ट्रीय ब्रेक के दौरान दिल्ली में आईएएएफ के अधिकारियों से मिले थे।

सूत्र के मुताबिक “अधिकारियों ने महासंघ से दरख्वास्त की है कि इस मुद्दे का कोई अस्थायी समाधान निकाला जाए और साथ ही रेफरी डवलपमेंट प्रोग्राम को भी देखा जाए।“ आईएसएल आयोजकों की यह चिंता लीग में हो रही खराब अंपारयरिग के कारण जागी है। इस समस्या से क्लब, खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और उनके प्रशंसकों को नुकसान हो रहा है। कई प्रशिक्षकों ने इस संबंध में अपनी नाराजगी भी दर्ज कराई है।

आईएसएल पहले अंतर्राष्ट्रीय रेफरी भी लेकर आती थी। कुल रेफरियों में 40 फीसदी अंतर्राष्ट्रीय और 60 फीसदी भारतीय रेफरी हुआ करते थे, लेकिन यह ट्रेंड बदला है और चौथे सीजन से एआईएफएफ लीग में भारतीय रेफरी मुहैया करा रही है। आईएसएल आयोजकों की यह चिंता लीग में हो रही खराब अंपारयरिग के कारण जागी है। इस समस्या से क्लब, खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और उनके प्रशंसकों को नुकसान हो रहा है।

कई प्रशिक्षकों ने इस संबंध में अपनी नाराजगी भी दर्ज कराई है। आईएसएल पहले अंतर्राष्ट्रीय रेफरी भी लेकर आती थी। कुल रेफरियों में 40 फीसदी अंतर्राष्ट्रीय और 60 फीसदी भारतीय रेफरी हुआ करते थे, लेकिन यह ट्रेंड बदला है और चौथे सीजन से एआईएफएफ लीग में भारतीय रेफरी मुहैया करा रही है।

(आईएएनएस )

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे