मुझे लगता है 'इनसाइड एज' में मैंने अपने किरदार संग न्याय किया है : अंगद बेदी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 03 दिसम्बर 2019, 3:03 PM (IST)

मुंबई। अभिनेता अंगद बेदी ने 'इनसाइड एज' की तैयारी के लिए घंटों तरह-तरह के स्पोर्ट्स शोज और उनमें बोली लगाने की प्रक्रिया को ध्यान से देखा है। उन्हें लगता है कि उन्होंने अपने किरदार के साथ न्याय किया है। अंगद इस वेब सीरीज में क्रिकेटर अरविंद वशिष्ठ का किरदार निभा रहे हैं। शो का एक बड़ा हिस्सा अंगद द्वारा टीम को छोड़ने पर आधारित है और इसी वजह से टी20 नीलामी और लीग गेम्स को समझना अंगद के लिए जरूरी था।

अंगद ने कहा, "ये सारी चीजें स्क्रिप्ट में बखूबी लिखी हुई थीं, लेकिन शूटिंग से पहले मैं खुद अपने स्तर पर रिसर्च करना चाहता था। मैंने इसके प्रति उद्यमियों के दृष्टिकोण को समझने के लिए लगभग 20 घंटे अलग-अलग खेल और उनमें बोली लगाने की प्रक्रिया को देखा।"

करण अंशुमन द्वारा लिखित और निर्देशित इसका पहला सीजन एक काल्पनिक टी-20 क्रिकेट टीम मुंबई मावेरिक्स के इर्द-गिर्द घूमता है, जो पीपीएल (पावरप्ले टी20 लीग) का एक हिस्सा है।

इस शो में संजय सूरी, सयानी गुप्ता और सिद्धांत चतुर्वेदी भी हैं। शो के दूसरे सीजन का प्रसारण छह दिसंबर से होगा। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे