कांग्रेस सांसद के बयान पर निर्मला सीतारमण बोलीं- मैं निर्बला नहीं, सबला हूं

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 02 दिसम्बर 2019, 6:56 PM (IST)

नई दिल्ली। वित्त मंत्री ने राहुल बजाज के बयान पर मचे हंगामे पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में जवाब दिया। वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया कि मोदी सरकार आलोचना को सुनती है। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री को जब सदन में जवाब देने के लिए कहा गया वो आए। गृह मंत्री को जब कहा गया वो आए और खुद प्रधानमंत्री मोदी सदन में जवाब देने आए। हम आलोचना से भागते नहीं हैं।


वित्त मंत्री ने कहा कि आज कारपोरेट टैक्स कम करने में सिर्फ बड़े को फायदा नहीं मिलता बल्कि छोटे कारोबार से बड़े तक सभी को फायदा मिलता है। सूट-बूट की जो बात करते हैं वह यहां नहीं चलता है। उज्ज्वला योजना, आयुष्मान योजना और पीएम किसान सम्मान निधि में जिन लोगों को लाभ मिल रहा है, वे लोग हमारे भाई हैं क्या?11 करोड़ घरों में टॉइलेट मिला, किसी के जीजा के घर में बनाया गया क्या। उन्होंने कहा कि 8.1 करोड़ किसान को पीएम किसान सम्मान निधि मिलता है, वो कौन हैं क्या वह फलना का भाई या फलना का जीजा है क्या। वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी में जीजा नहीं रहते, भाजपा में सब कार्यकर्ता हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया कि मुझे बताया गया है कि मैं सबसे खराब वित्त मंत्री हूं, वे मेरा कार्यकाल खत्म होने का इंतजार भी नहीं कर रहे है। मैंने उनसे कहा कि कृपया मुझे और आइडिया दें, हम इस पर काम करेंगे। अगर कोई सरकार है जो सुनती है, तो वह पीएम मोदी की सरकार है। आपको बताते जाए कि रविवार को राहुल बजाज ने कहा था कि मोदी सरकार के खिलाफ कोई भी आलोचना नहीं कर सकता है।