अमित शाह ने साधा निशाना, कहा-क्या घुसपैठिए राहुल बाबा के चचेरे भाई लगते हैं?

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 02 दिसम्बर 2019, 5:41 PM (IST)

सिंहभूम। BJP अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा है कि राहुल बाबा कहते हैं कि एनआरसी क्यों ला रहे हो और घुसपैठियो को बाहर क्यों निकाल रहे हो? ये लोग कहां जाएंगे, क्या पहनेंगे और क्या खाएंगे?
यह बात शाह ने झारखंड के पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा विधानसभा में आज चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कही।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि क्या घुसपैठिए राहुल बाबा के चचेरे भाई लगते हैं? उन्होंने आगे कहा कि राहुल बाबा को बोलने दो, लेकिन मैं बताने आया हूं कि साल 2024 के पहले इस देश से एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुनकर देश से बाहर निकालने का काम भाजपा करेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

भाजपा अध्यक्ष शाह ने कहा कि झारखण्ड ने कई सरकारें देखीं, मगर कोई भी विकास को गति नहीं दे पाई, क्योंकि कोई भी सरकार पूर्ण बहुमत की नहीं थी। साल 2014 में देश ने पीएम मोदी को पूर्ण बहुमत दिया और झारखण्ड ने रघुवर दास को पूर्ण बहुमत दिया। इसका नतीजा यह रहा कि आज झारखण्ड विकास के रास्ते पर आगे बढ़ चुका है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनती है, वैसे ही आदिवासियों और दलितों का आरक्षण कम किए बिना ओबीसी समाज के आरक्षण को बढ़ाने के लिए हम एक कमेटी बनाएंगे।