अंजली चंद ने टी-20 क्रिकेट में रचा इतिहास

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 02 दिसम्बर 2019, 5:41 PM (IST)

पोखारा (नेपाल)। नेपाल की महिला क्रिकेटर अंजली चंद ने आज कोई रन दिए बिना 6 विकेट लेकर टी-20 में इतिहास रच दिया। उन्होंने मालदीव के खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाया। इसी के साथ अंजली टी-20 में महिला एवं पुरुष दोनों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली गेंदबाज बन गई हैं।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मालदीव सिर्फ 16 रन ही बना सकी। इस लक्ष्य को नेपाल ने 0.5 ओवरों में हासिल कर लिया। अंजली ने 7वें ओवर में 3 विकेट और 9वें ओवर में 2 विकेट अपने नाम किए। पारी के 11वें ओवर में उन्होंने 1 और विकेट ले मालदीव की पारी का अंत किया। मध्यम गति की तेज गेंदबाज ने पूरे मैच में सिर्फ 13 गेंदें फेंकी।

इसी के साथ अंजली ने महिला क्रिकेट अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले मालदीव की ही मैस इल्यसा ने चीन के खिलाफ इसी साल 3 रन देकर 6 विकेट लिए थे।

पुरुष क्रिकेट में टी-20 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आकंड़े भारत के दीपक चाहर के नाम है, जिन्होंने 10 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ 3.2 ओवरों में 7 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे।

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे