कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में निर्मला सीतारमण को बताया निर्बला सीतामरण

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 02 दिसम्बर 2019, 4:49 PM (IST)

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह पर दिए विवादित बयान के बाद आज लोकसभा में भी वित्त मंत्री पर आपत्तिजनक बयान दे दिया है। कॉरपोरेट टैक्स पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कभी-कभी लगता है कि आपको (निर्मला सीतरमण) नहीं निर्बला सीतमरण कहना ठीक होगा कि नहीं। आप मंत्री पद पर तो हैं लेकिन जो आपके मन में है वो कह पाती हैं या नहीं.आप(वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण) बिना किसी हिचक मनमोहन सिंह से बातचीत कीजिए। अगर देश को बचाना है तो मनमोहन सिंह से सलाह लेनी पड़ेगी।

इससे पहले कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती के बारे में बताते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर को ध्यान में रखते हुए, ये संकेत देखते हुए कि कई कॉर्पोरेट और मल्टिनेशनल कंपनियां चीन से बाहर निकलेंगी, हमने शीघ्र ही कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती कर दी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आपको बताते जाए कि रविवार को अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को गुजरात से दिल्ली आने पर कहा था कि वे घुसपैठिया हैं। इसको लेकर आज लोकसभा में हंगामा हो गया था।