राज्यपाल से मिले लाेग

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 02 दिसम्बर 2019, 4:32 PM (IST)

जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र से सोमवार को यहां राजभवन में सांसद कनकमल कटारा के नेतृत्व में एक शिष्ट मण्डल मिला। राज्यपाल मिश्र से हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री रामलाल मरकण्डा ने मुलाकात की। राज्यपाल से पद्मश्री गुलाबो सपेरा भी मिली।
वहीं राज्यपाल कलराज मिश्र को कनिष्क पाण्डेय ने अपनी पुस्तक ‘ स्पोर्टस-ए वे आॅफ लाइफ ‘ की प्रति भी भेंट की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

राज्यपाल को सांभर झील की रिपोर्ट दी - राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र को सोमवार को यहां राजभवन में पशु विज्ञान एवं पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलपति डाॅ. विष्णु शर्मा ने सांभर झील क्षेत्र में प्रवासी पक्षियों की असामयिक मौत प्रकरण में विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों द्वारा किए गए प्रयासों की जानकारी दी।

राज्यपाल मिश्र को कुलपति डाॅ. शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय ने विशेषज्ञों का एक दल अविलम्ब गठित किया। कुलपति डाॅ. शर्मा ने भी सांभर क्षेत्र का मौका मुआयना किया। रोग पर नियन्त्रण के उपायों के साथ प्रोटीन व पूरक अवयवों का उपयोग करते हुए पक्षियों के लिए विशेष आहार तैयार करवाया गया।

दिव्यांगाें के प्रति संवेदनशील बनें- राज्यपाल कलराज मिश्र ने लोगों से अपील की है कि वे दिव्यांगों के प्रति संवेदनशील बनेे। उन्होंने कहा कि समाज में ऐसा सकारात्मक वातावरण बनाने की जरूरत है, जिससे दिव्यांग आगे बढ़ने के लिए प्रेरित हो सकें।
विश्व विकलांग दिवस (3 दिसम्बर) पर राज्यपाल मिश्र ने कहा कि दिव्यांगजन में अनूठी प्रतिभाएं होती हैं। दिव्यांगजन की प्रतिभाओं को निखारने के लिए समाज को आगे आना है। दिव्यांगों को प्रेरित करने के लिए सभी को प्रयास करना होगा।