हैदराबाद महिला वेटनरी की हत्या का मामला संसद में गूंजा, जया ने दिया ये सुझाव

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 02 दिसम्बर 2019, 1:52 PM (IST)

नई दिल्ली। हैदराबाद में महिला वेटनरी डॉक्टर का बलात्कार और जलाने की घटना से देशभर में उबाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस गूंज संसद के दोनों सदनों में सुनाई दी। सांसदों ने दोषियों को शीघ्र ही फांसी लगाने की वकालत कर रहे हैं। राज्यसभा सांसद अभिनेत्री जया बच्चन तो इस घटना से इस कदर आक्रोशित थीं कि उन्होंने बलात्कारियों को भीड़ के हवाले कर डालने तक सुझाव दे डाला। दोषियों को अब जनता ही सबक सिखाए, उन्होंने कहा कि दोषियों की सार्वजनकि लिंचिंग होनी चाहिए। राज्यसभा के सभापति जया के इस सुझाव से हैरान नजर आए। लोकसभा में सदन के उपनेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार दोषियों को फांसी दिलाने के लिए कानून को और कड़ा करने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हम हैदराबाद गैंगरेप की निंदा कर रहे हैं। इस घटना ने देश को शर्मनाक किया है। देश की आधी आबादी सुरक्षित नहीं है, हमें अब चुप नहीं रहना है। लोकसभा में शून्यकाल की शुरुआत में हैदराबाद गैंगरेप मामले पर चर्चा में तेलंगाना के नालगोंडा के सांसद उत्तम कुमार रेड्डी ने बताया कि ये हादसा शहर के सबसे सुरक्षित इलाके में हुआ है। ये हैरान करने वाला है। उन्होंने कहा कि दोषियों को इस मामले में जल्द से जल्द सजा मिले।