तमिलनाडु : कोयंबटूर में भारी बारिश के चलते तीन मकान गिरे, 15 लोगों की मौत

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 02 दिसम्बर 2019, 10:56 AM (IST)

कोयंबटूर। तमिलनाडु के कोयंबटूर में भारी बारिश के चलते एक दीवर के गिरने से तीन मकान जमींदोज हो गए। इस हादसे में अब तक 15 शव बरामद किए जा चुके हैं। बता दें कि मलबे में दबे बाकी लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसे स्थानीय लोगों की मदद से दमकल विभाग चला रहा है।

बता दें कि मकान गिरने की घटना नादुर गांव, अन्नूर रोड और मेट्टूपालयम को-ऑपरेटिव सोसायटी से सामने आई है। मृतकों में 3 पुरुष, 10 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं। शवों को मेट्टूपालयम सरकारी अस्पताल लाया गया है जहां पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मौसम विभाग ने किया अलर्ट
चेन्नई मौसम विभाग ने अलर्ट करते हुए कहा- थिरुवल्लुर, वेल्लोर, थिरुवन्नामलाई, थुटीकुडी, रामनाथपुरम और तिरूनेलवेली जिलों अगले 24 घंटे में भारी बारिश होने की संभावना है।