Hyderabad Rape & Murder Case : कांग्रेस आज संसद के बाहर करेगी विरोध-प्रदर्शन, PM मोदी से मिलेंगे भाजपा सांसद

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 02 दिसम्बर 2019, 09:07 AM (IST)

हैदराबाद। तेलंगाना के हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक की गैंगरेप के बाद निर्मम हत्या की रोंगटे खड़े कर देने वाली इस घटना से देशभर में आक्रोश है। अब कांग्रेस इस मुद्दे को संसद में उठाने की तैयारी में है। जानकारी के अनुसार, कांग्रेस लोकसभा में इस मुद्दे को सोमवार को उठाएगी। बताया जा रहा है कि इसे लेकर जमकर हंगामा हो सकता है। वहीं भाजपा सांसद सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे।

गैंगरेप की घटना के सामने आने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली समेत अन्य स्थानों पर मार्च निकाला था। अब आज कांग्रेस संसद के बाहर इस घटना और महिलाओं की असुरक्षा को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी। खबर है कि राज्यमंत्री संजीव बलियान, पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। वह हैदराबाद गैंगरेप और हत्याकांड के मुद्दे को पीएम के सामने उठाएंगे। इस मुद्दे पर अभी तक पीएम मोदी ने कोई टिप्पणी नहीं की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पशु चिकित्सक के साथ हुई दरिंदगी की जांच कर रही पुलिस आज कोर्ट में चारों आरोपियों से आगे की पूछताछ के लिए याचिका दाखिल कर हिरासत मांग सकती है। चारों आरोपियों मोहम्मद आरिफ, नवीन, चिंताकुंता केशावुलु और शिवा को शुक्रवार को उनके घर से गिरफ्तार किया गया था। अभी आरोपी 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं।