माधुरी दीक्षित ने बेची पंचकूला की कोठी

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 01 दिसम्बर 2019, 7:16 PM (IST)

चंडीगढ़। अपने जमाने की मशहूर फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने चंडीगढ़ के साथ लगे हरियाणा के पंचकूला में बनी अपनी कोठी बेच दी है। माधुरी को स्व. भजन लाल ने मुख्यमंत्री रहते वर्ष 1996 में अपने ऐच्छिक कोटे से यह प्लाट 2.50 लाख रुपए में दिया था। अब उन्होंने इस प्लाट पर बनाई कोठी 3.15 करोड़ रुपए में बेची है। उन्हें जब यह प्लाट मिला था, तब वे बॉलीवुड में छाई हुई थी। पंचकूला में सेक्टर-4 स्थित एक कनाल की इस कोठी (नंबर-310) का सौदा करने माधुरी के पति डॉ. श्रीराम माधव नैने पंचकूला आए थे। यह कोठी क्लियर ट्रिप डॉट कॉम के इंटरनेशनल मार्केट्स के चीफ बिजनेस ऑफिसर अमित तनेजा ने खरीदी है।
अपनी एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में माधुरी चंडीगढ़ आई थी। इस प्लाट के लिए माधुरी ने 1996 में पहले हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण में 60 हजार रुपए जमा करवाए थे। कागजी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दूसरी दफा 1.75 लाख रुपए और जब्त करवाए गए थे। अब करीब 23 साल बाद उन्होंने यह कोठी 3.15 करोड़ रुपए में बेच दी है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे