अनियंत्रित होकर पलटा मिनी ट्रक, आधा दर्जन लोग घायल

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 01 दिसम्बर 2019, 6:35 PM (IST)

जयपुर। कानोता थाना इलाके में स्थित दयारामपुरा के पास रविवार अलसुबह एक मिनी ट्रक चालक को झपकी आने से बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार घटना रविवार सुबह करीब सवा पांच बजे दयारामपुरा के पास मिनी ट्रक चालक को झपकी आ गई।
इसी दौरान सामने से आ रही बस का हॉर्न सुन चालक ने बचाने के चक्कर में तेजी से ट्रक को मोड़ा। इससे मिनी ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया और बेकाबू होकर पलट गया। पुलिस ने बताया कि मिनी ट्रक में टैंट का सामान और बर्तन भरे हुए थे। हादसे के बाद टैंट का सामान सडक़ पर बिखर गया। ट्रक में करीब एक दर्जन लोग थे, उनमें से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। वहीं ट्रक चालक की हालत गंभीर बताई जा रह है।
दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से एसएमएस अस्पताल पहुंचाया। वहीं टैंट का सामान सडक़ पर बिखरने से हाइवे पर जाम की स्थिती बन गई। पुलिस ने सामान व मिनी ट्रक को हटाकर यातायात सुचारू करवाया। मिनी ट्रक बस्सी से जयपुर की तरफ आ रहा था इसी दौरान यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि मिनी ट्रक में सवार लोग विवाह स्थल से सामान लेकर अपनी टैंट हाउस में जा रहे थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे