मुंबई: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलीं सुप्रिया सुले, दिए ये मुख्य सुझाव

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 01 दिसम्बर 2019, 5:17 PM (IST)

मुुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से आज एनसीपी नेता सुप्रिया सुले
मिलकर कुछ सुझाव दिए हैं। मुलाकात के बाद एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने मीडिया को बताया कि मैं दो अनुरोधों के साथ मुख्यमंत्री से मिलने आई थी। मैंने महाराष्ट्र में विशेष रूप से विकलांगों के लिए एक अलग मंत्रालय के लिए सीएम को सुझाव दिए हैं।

सुप्रिया सुले ने आगे बताया कि इसके अलावा, आदित्य ठाकरे और मैंने सीएम से 'महा पोर्टल' को समाप्त करने का अनुरोध किया है जो रोजगार के अवसर प्रदान करता है। हमने सुझाव दिया है, क्योंकि पोर्टल के अनुचित कामकाज की कई शिकायतें मिली हैं। हमने सीएम से युवाओं की सेवा के लिए एक बेहतर पोर्टल शुरू करने का अनुरोध किया है। वहीं, एनसीपी नेता नवाब मलिक ने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकरे को गोरेगांव में मेट्रो कार शेड का निर्माण करने का सुझाव दिया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे