प्रशासन गांवों के संग और प्रशासन शहरों के साथ अभियान होंगे शुरू - सचिन पायलट

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 01 दिसम्बर 2019, 5:11 PM (IST)

जयपुर । पंचायत चुनावों के बाद प्रदेश में प्रशासन गांवों के संग और प्रशासन शहरों के संग अभियान शुरू होने जा रहे है। मुख्यमंत्री निवास पर राज्य मंत्रिपरिषद और प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों की बैठक के बाद डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि इस तरह के अभियान पूर्व में कांग्रेस सरकार चला चुकी है, जो काफी कामयाब रहे थे। उन्होंने कहा कि जयपुर से निर्देश जाते है, लेकिन गांव- ढाणी तक यह निर्देश पूरे हो, यह राज्य सरकार की मंशा है।

साथ ही उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि आगामी 14 दिसम्बर को दिल्ली में आयोजित होने वाली रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में कांग्रेसजन प्रदेश से भाग लेंगे। उन्होंने उपस्थित मंत्रियों एवं पदाधिकारियों से कहा कि हमें हमेशा की तरह यह सुनिश्चित करना है कि प्रदेश कांग्रेस का प्रतिनिधित्व सर्वाधिक हो। उन्होंने कहा कि आगामी 3, 4 व 5 दिसम्बर को जिलों के प्रभारी मंत्रीगण व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी पदाधिकारीगण अपने से संबंधित जिलों में पहुॅंचकर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक लेंगे जिसमें जिले से संबंधित सभी प्रमुख कांग्रेसजन मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे