महाराष्ट्र विधानसभा में CM उद्धव ठाकरे का झलका दर्द

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 01 दिसम्बर 2019, 2:28 PM (IST)

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सरकार ने शनिवार को बहुमत हासिल कर लिया । इसके बाद आज स्पीकर पद पर महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार नाना पटोले ने कार्यभार संभाल लिया। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज विरोधियों के हिंदुत्व के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि अपनी बात पर कायम रहना ही मेरा हिंदुत्व है।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से मैं मुख्यमंत्री बना और मैं भाग्यशाली हूं क्योंकि पिछले 30 सालों से जो मेरे विरोधी थे वो दोस्त बन गए। मैंने कभी किसी को नहीं बताया कि मैं यहां आऊंगा लेकिन मैं आ गया।

मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस से बहुत कुछ सीखा है, उन्हें विरोधी पक्ष नहीं कहूंगा बल्कि एक पार्टी का बड़ा नेता कहूंगा। मैं अभी भी 'हिंदुत्व' की विचारधारा के साथ हूं और इसे कभी नहीं छोड़ूंगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में, मैंने कभी भी सरकार को धोखा नहीं दिया है। लेकिन मैं आपको एक 'जिम्मेदार नेता' कहूंगा। अगर आप हमारे लिए अच्छे होते, तो यह सब (भाजपा-शिवसेना में फूट) नहीं होती।

आपको बताते जाए कि शिवसेना और भाजपा ने मिलकर चुनाव लडा था लेकिन शिवसेना के मुख्यमंत्री पद की मांग को लेकर वे अलग हो गए थे। वे अब कांग्रेस व एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली है।