Maharashtra : महाराष्ट्र में आज होगा स्पीकर का चुनाव, भाजपा ने खेला किशन कथोरे पर दाव

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 01 दिसम्बर 2019, 09:08 AM (IST)

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को आज दूसरी कठिन परीक्षा से होकर गुजरना है। सदन में आज विधानसभा अध्यक्ष पद का चुनाव किया जाएगा। इस पद की रेस में महाराष्ट्र के नव निर्मित महाविकास अघाड़ी की तरफ से कांग्रेस नेता नाना पटोले और बीजेपी नेता किशन कथोरे ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया है।
महाराष्ट्र विधानसभा में जोरदार हंगामे के बीच शनिवार को उद्धव ठाकरे ने अपनी पहली अग्निपरीक्षा पास की। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अगुवाई में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने शनिवार को यहां 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के महागठबंधन को विश्वास मत के लिए न्यूनतम 145 वोट की आवश्यकता थी, मगर उन्हें कुल 169 मत मिले। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 105 विधायकों ने विधानसभा से वॉकआउट किया, जबकि चार विधायक तटस्थ रहे और उन्होंने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया।

इस प्रकार पहली बाधा तो पार हुई, मगर आज उद्धव सरकार की दूसरी परीक्षा है। आज महाराष्ट्र में स्पीकर का चुनाव होना है, महाविकास अघाड़ी की तरफ से एनसीपी विधायक नाना पटोले स्पीकर पद के प्रत्याशी हैं, जबकि बीजेपी ने किशन कथोरे को स्पीकर पद का प्रत्याशी बनाया है।

विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव गुप्त मतदान से होता है, लेकिन नई सरकार में सत्ता पक्ष इस बार खुले मतदान का प्रस्ताव रख सकती है। शाम 4 बजे राज्यपाल सदन को संबोधित करेंगे। शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी को पूरा भरोसा है कि वो इस परीक्षा में भी बेहतरीन अंकों से पास होंगे।

बता दें कि दिसंबर के पहले सप्ताह में उद्धव सरकार का कैबिनेट विस्तार होगा, जिसमें 14 मंत्री शपथ ले सकते हैं। खबरों के अनुसार उद्धव सरकार में सीएम समेत शिवसेना के कुल 16 मंत्री, एनसीपी के 15 मंत्री और कांग्रेस के 12 मंत्री शामिल होंगे।