नकली शराब बनाने का कारखाना पकड़ा, दो लोग गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 30 नवम्बर 2019, 8:06 PM (IST)

जयपुर। क्राइम ब्रांच की सीआईयू टीम ने नकली शराब बनाने के कारखाने का पर्दाफाश किया है। हरमाडा़ पुलिस ने इस मामले में दो जनों को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 700 लीटर स्प्रीट, ढक्कन, केमिकल, एसेंस और शराब बनाने की मशीन और उपकरण बरामद किए है।
एडिशनल कमिश्नर (अपराध) अशोक गुप्ता ने बताया कि जयपुर शहर में अवैध अंग्रेजी और देशी शराब की सप्लाई करने की सूचना मिल रही थी। इस पर पुलिस उपायुक्त (अपराध) के सुपरविजन में क्राइम ब्रांच की आयुक्तालय जयपुर की विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस निरीक्षक लखन सिंह खटाना के नेतृत्व में करीब एक महीने तक सूचना इकट्ठी की गई। इसी दौरान सामने आया कि हरमाड़ा में रिहायसी क्षेत्र नीदड़ गांव में फार्म हाउस में बाहरी लोगों ने अवैध नकली शराब की फैक्ट्री लगा रखी है तथा भारी मात्रा में शराब की सप्लाई कर रहे हैं। पुलिस ने जयरामपुरा रोड पर मीणा कॉलोनी ग्राम नीदड़ में नीदड़ हरमाड़ा निवासी महेश कुमार मीणा और उदयपुरवाटी झुंझुंनू निवासी मानसिंह को बंद मुर्गी फार्म में कारखाना लगाकर अवैध नकली शराब बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में अवैध नकली देशी और अंग्रेजी शराब व देशी शराब बनाने के उपकरण बरामद किए है। पुलिस सरगना मानसिंह और महेश मीणा से पूछताछ कर रही है।
दस साल से कर रहा है कारोबार
आरोपी मानसिंह ने पूछताछ में बताया कि वह करीब दस साल से जिला झुंझुंनू, बांसवाड़ा, उदयपुर, अहमदाबाद में इसी प्रकार से नकली शराब का कारोबार कर चुका है। गुजरात बार्डर से सटे स्थानों पर यहां से बनाई गई नकली शराब को सप्लाई करने व कारोबार की प्लानिंग की जा रही थी। आरोपी मानसिंह मुख्य सरगना है और पूर्व में ग्राम पंचायत पचलंगी के सरपंच सुखराम जाट के हत्या जैसे गंभीर आरोप में जेल जा चुका है। आरोपी से बड़ी मात्रा में 700 लीटर स्प्रीट बरामद की गई। आरोपी स्प्रीट हरियाणा, पानीपत, कोटपुतली से लाकर नीदड़ गांव में महेश मीणा को सप्लाई करता था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे