ऑपरेशन क्लीन स्वीप- 1 सप्ताह में 11 मामले और 16 लोग गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 30 नवम्बर 2019, 7:52 PM (IST)

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर कार्रवाई कर एक सप्ताह में ग्यारह प्रकरण दर्ज कर सोलह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ बरामद किया है।
पुलिस कमिश्नरेट आनन्द श्रीवास्तव ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत ड्रग फ्री जयपुर बनाने के लिए मादक पदार्थ तस्करी व बिक्री करने वालों के विरूद्घ लगातार कार्रवाई की जा रही है। शहरभर में पुलिस ने कार्रवाई कर सप्ताहभर में 11 प्रकरण दर्ज कर 16 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 29 किलोग्राम गांजा, 41 किलोग्राम डोडा पोस्त, 16 किलोग्राम अफीम, चरस व स्मैक बरामद की है। अब तक कार्रवाई कर 114 प्रकरण दर्ज कर मादक पदार्थाें के तस्कर व सप्लाई करने वाले 127 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।
यहां हुई कार्रवाई-
केस-एक महेश नगर-

महेश नगर थाना पुलिस ने 13 ग्राम चरस के साथ एक हॉस्टल के संचालक अभिजीत उर्फ लवी को गिरफ्तार किया। वह ड्रग्स का आदी है। हॉस्टल में कुछ निश्चित समय के लिए कमरे उपलब्ध करवाकर ड्रग्स मुहैया करवाता। नशे के आदी युवाओं को अपनी लाईव लोकेशन भेजकर टैक्सी के जरिए लोकेशन पर बुलाकर ड्रग्स की सप्लाई करने के साथ ही फूड पैकिट सप्लाई के नाम पर स्वीगी व जेमेटो से भी ड्रग्स सप्लाई करता था। पूछताछ में सामने आए युवाओं का पता चलने पर पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर काउंसलिग की।
केस-दो मुहाना
मुहाना इलाके में ड्रग्स पैडलर भजनलाल सांसी निवासी मदरामपुरा को गिरफ्तार किया है। आरोपी मजदूर वर्ग के लोगों को गांजे की पुडि़या बनाकर बेचता है। वह 1 किलोग्राम गांजे से 100 पुडि़या बनाकर मजदूरों में बिक्री करता है।
केस-तीन बनीपार्क
बनीपार्क थाना पुलिस ने आरोपित मांगीलाल तंवर निवासी झालरापाटन व विजय सिंह निवासी शास्त्री नगर को 4.38 स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी चांदपोल रोड पर स्थित श्मशान घाट पर स्थित दुकान पर मादक पदार्थ बेच रहे थे।
केस-चार कानोता
कानोत थाना पुलिस ने आरोपित महेन्द्र गुर्जर व सुरेन्द्र रैगर निवासी विराटनगर को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 14 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया। पूछताछ में आरोपित कैलाश मीणा निवासी चतरपुरा विराटनगर से गांजा खरीदना बताया है। जिन्हें युवा व मजदूर वर्ग के लोगों को पुड़िया बनाकर बैचते है।
केस-पांच प्रताप नगर
प्रताप नगर थाना पुलिस ने आरोपित गोविन्द गोस्वामी, महेन्द्र शर्मा और प्रकाश निवासी बूंदी को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 12 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया। अवैध मादक पदार्थ हैदराबाद से बस, ट्रेन के जरिए तस्करी करके लाते थे। जिसे बाइक से जयपुर शहर में स्टूडेन्ट बाहुलय क्षेत्र में छोटे-छोटे फुटकर विक्रेता को पैकिट बनाकर सप्लाई करते थे।
केस-छह कालवाड़
कालवाड़ इलाके में राजकुमार निवासी कालवाड़ व राजेश निवासी जोबनेर को गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त व अफीम को जब्त किया गया। आरोपित अपने खुद के लग्जरी वाहन से नसीराबाद अजमेर से परिवहन कर मादक पदार्थ तस्करी कर लाते थे। पूछताछ में नशे के आदि युवा वर्ग, छात्र-छात्राओं को बेचना बताया है।
केस-सात आमेर
आमेर इलाके में राजकुमार निवासी जेडीए कॉलोनी नारदापुरा आमेर को गिरफ्तार किया गया है। जिससे अवैध मादक पदार्थ गांजे पीने के उपकरण मिले हैं।
केस-आठ बस्सी
बस्सी थाना पुलिस ने आरोपित रामवतार निवासी बस्सी को गिरफ्तार किया। आरोपित अपने दोस्त, साधु व संतों को गांजा पैकिट बनाकर बेचता है। जिसका पूर्व मे भी आपराधिक रिकॉर्ड है।
केस-नौ तूंगा
तूंगा इलाके में पुलिस ने रमेश चंद मीणा निवासी तूंगा को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से मिला गांजा रामनिवास बांग से अजान व्यक्ति से खरीदना बताया है। जिसे वह युवा वर्ग, मजदूर वर्ग के लोगों को बैचता है।
केस-दस खो-नागोरियान
खो-नागोरियान इलाके में कुलदीप सिंह निवासी अलवर को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया है कि मादक पदार्थ अज्ञात व्यक्ति आगरा रोड पालडी़ मीणा पर आकर देता है तथा युवा वर्ग व मजदूरों को बेचना बताया है।
केस-ग्यारह आदर्श नगर
आदर्श नगर थाना पुलिस ने स्मैक पीने के आदी अंकित निवासी मोतीडूंगरी को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से स्मैक पीने के उपकरण मिले हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे