केपीएल सट्टेबाजी: बेंगलुरु पुलिस की मदद करेगी बीआसीसीआई व आईसीसी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 30 नवम्बर 2019, 6:13 PM (IST)

बेंगलुरु । अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कर्नाटक प्रीमियर लीग (केपीएल) में हुए करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार घोटाले में बेंगलुरु पुलिस को अपना समर्थन देने का वादा किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी। केंद्रीय अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त कुलदीप जैन ने आईएएनएस से कहा “आईसीसी ने केपीएल सट्टेबाजी मामले में बेंगलुरु पुलिस से संपर्क किया है। हम एक दूसरे की मदद करने को तैयार हैं।“

आईसीसी के अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी बेंगलुरु पुलिस से इस मामले में संपर्क किया है। जैन ने बताया, “बीसीसीआई ने भी अपना समर्थन देने की बात है। वह भी हमसे जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं और केपीएल सट्टेबाजी को लेकर एक समान हैं।“ जैन ने बताया कि बीसीसीआई के अधिकारियों ने बेंगलुरु पुलिस से एक अनऔपचारिक बैठक की। बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधी इकाई ने बेंगलुरु पुलिस को साथ देने की बात कहते हुए पत्र लिखा है।

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे