निशक्तजन बच्चाें को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सभी को आगे आना होगा- मोहन लाल खट्टर

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 30 नवम्बर 2019, 5:11 PM (IST)

चण्डीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि समाज में बहुत से बच्चे और नागरिक निशक्त हैं। इन सभी को समाज की मुख्यधारा में शामिल करने और इनका जीवन सामान्य बनाने के लिए हम सभी को आगे आना होगा। सरकार व संस्थाएं मिलकर पहले भी कार्य कर रही हैं और भविष्य में भी सामाजिक संस्थाएं, एनजीओ और उद्योगपति मिलकर सहयोग करेगें तभी इस पुण्य कार्य के मुकाम तक पहुंच पाएंगे।
मनोहर लाल शनिवार श्रवण वाणी निशक्तजन कल्याण केंद्र सोनीपत में कन्या छात्रावास के उद्घाटन अवसर पर लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 32 छात्राओं के लिए एक करोड़ रुपए की लागत से इस छात्रावास का निर्माण ब्रेक पार्ट इंडिया लिमिटेड द्वारा सीएसआर स्कीम के तहत किया गया है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में इस तरह के आठ केंद्र चलाए जा रहे हैं और सैकड़ों बच्चे इनमें शिक्षा एवं कौशल शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ कौशल शिक्षा के लिए लगातार कार्य कर रही है। पलवल में बनाए गए विश्वकर्मा कौशल विश्विद्यालय में कौशल शिक्षा से जुड़े हुए 800 कोर्स तैयार किए गए हैं। यह कोर्स पढ़ाई के साथ-साथ व्यवसाय और नौकरी की दिशा में कार्य कर रहे है। उन्होंने श्रवण वाणी निशक्तजन कल्याण केंद्र सोनीपत के लिए दस लाख रुपए देने की घोषणा भी की।
हरियाणा श्रवण एवं वाणी निशक्तजन कल्याण समिति पंचकूला की उपाध्यक्ष कम चेयरपर्सन शरणजीत कौर ने कार्यक्रम में सोसायटी द्वारा किए गए कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि 32 छात्राओं के लिए इस हॉस्टल की मांग पिछले काफी समय से चल रही थी। अब यह हॉस्टल तैयार होने से इन बच्चों को सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम में ब्रेक पाटर्स इंडिया लिमिडेट के एमडी अनिल भाटिया ने भी अपने विचार रखे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे