महाराष्ट्र विधानसभा से भाजपा का वॉक आउट, फडणवीस ने कहा- प्रोटेम स्पीकर को बदलना असंवैधानिक

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 30 नवम्बर 2019, 3:54 PM (IST)

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत परीक्षण से पहले भाजपा के विधायकों ने हंगामा किया। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पहला सवाल उद्धव ठाकरे के शपथ पर उठाते हुआ कहा कि मंत्रिमंडल का शपथ गलत तरीके से लिया गया। फडणवीस ने दूसरा सवाल पूछा कि अगर नया सत्र नहीं बुलाया गया है तो प्रोटेम स्पीकर को क्यों बदला गया है। अगर नया सत्र है तो इसकी शुरुआत वंदे मातरम से क्यों नहीं की गई है। तीसरा सवाल- अगर सरकार के पास बहुमत है तो गुप्त मतदान से बहुमत परीक्षण क्यों नहीं कराया जा रहा है।

इन सवालों पर प्रोटेम स्पीकर दिलीप वलसे पाटिल ने पहले सवाल पर कहा कि विधानसभा में सदन से जुड़े मसलों पर ही चर्चा की जाएगी। दूसरे सवाल के जवाब में प्रोटेम स्पीकर ने कहा कि मंत्रिमंडल को प्रोटेम स्पीकर बदलने का अधिकार होता है। मंत्रिमंडल ने अपनी सिफारिश राज्यपाल को भेज दी थी। राज्यपाल के आदेश के बाद प्रोटेम स्पीकर को बदला गया है, यह नया सत्र नहीं है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

देवेंद्र फडणवीस के तीसरे सवाल का जवाब देते हुए प्रोटेम स्पीकर पाटिल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार गुप्त मतदान नहीं किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा था कि हार्स ट्रेडिंग को रोकने के लिए गुप्त मतदान नहीं होगा और सदन की कार्यवाही का लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा।

प्रोटेम स्पीकर के बयान के बाद भाजपाा विधायकों ने वॉक आउट कर दिया। वॉक आउट करने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सत्र को बुलाया गया है। यह असंवैधानिक है और प्रोटेम स्पीकर को बदलना भी असंवैधानिक करार दिया। हम राज्यपाल को एक पत्र सौंपने जा रहे हैं, जिसमें उनसे सदन की कार्यवाही स्थगित करने के लिए कहेंगे और सदन को संविधान का पालन करना चाहिए।