जिले में चल रहे प्रोजेक्टों को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा- अर्जुन राम मेघवाल

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 30 नवम्बर 2019, 3:23 PM (IST)

जयपुर। केन्द्रीय राज्य मंत्री भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम और संसदीय मामलात विभाग अर्जुन राम मेघवाल ने शनिवार को करौली जिले के सर्किट हाउस में चल रहे बड़े बडे़ प्रोजेक्टों के बारे मे विस्तार से चर्चा कर उन्हे शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होने बताया कि ईस्टन कैनाल, रेलवे प्रोजेक्ट एवं क्षेत्र में लोह अयस्क पाए जाने की संभावना को देखते हुए जहां रॉ मेटेरियल उपलब्ध है वहीं प्लान्ट लगाए जाएंगे हालाकि बताया गया है कि आयरन में गुणवत्ता की कमी पाई गई है। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्टों को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा। उन्होंने लोह अयस्क की संभावना पर कहा कि यहा पर प्लान्ट लगाए जाने से यहां के युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
इस अवसर पर उपवन संरक्षक वन्यजीव नंदलाल प्रजापत, एडीएम सुदर्शन सिंह तोमर, तहसीलदार, नगरपरिषद आयुक्त, जीएम उद्योग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, महिला अधिकारिता, आयुर्वेद, वन, पशुपालन,विद्युत, जलदाय, सिचाई सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे