कांग्रेस व उसके सहयोगियों ने राजनीति के लिए नक्सलवादियों का प्रयोग किया : PM मोदी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 25 नवम्बर 2019, 8:00 PM (IST)

गुमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को केंद्र की पिछली कांग्रेस सरकार और झारखंड में कांग्रेस व उसके गठबंधन के सहयोगियों पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वे अपनी राजनीति के लिए नक्सलवादियों का इस्तेमाल करते हैं। गुमला में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, "पहले केंद्र व राज्य में कांग्रेस और उसकी गठबंधन सरकारों की नक्सल समस्या से निपटने के लिए एक दोषपूर्ण नीति रही है।"

उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की मंशा भी त्रुटिपूर्ण थी, क्योंकि उन्होंने अपनी राजनीति के लिए नक्सलवादियों का इस्तेमाल किया, जबकि दूसरी ओर वह दिखाते रहे कि वे नक्सलवादियों के खिलाफ लड़ रहे हैं।

पिछले पांच वर्षों में राज्य में भाजपा सरकार के कामों पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "पिछले पांच वर्षों में केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार ने इस समस्या को पूर्ण समन्वय के साथ हल करने के लिए कदम उठाए हैं। इसके अलावा हमने ऐसे युवाओं को मुख्यधारा में वापस लाने के प्रयास भी किए, जो नक्सलवादी समूहों में शामिल हो चुके थे।"

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

राज्य में भाजपा को वोट देने के लिए लोगों से अपील करते हुए मोदी ने कहा, "जब आप 30 नवंबर को एक बार फिर अगले पांच साल के लिए कमल (भाजपा के चुनाव चिन्ह) के लिए वोट करेंगे, तो मुझे विश्वास है कि नक्सलवादियों के आंदोलन की रीढ़ पूरी तरह से टूट जाएगी और राज्य में विकास के एक युग की शुरुआत होगी।"

मोदी ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार झारखंड की नई छवि को देश और दुनिया के सामने लाने के लिए जुटी हुई है। उन्होंने कांग्रेस और हेमंत सोरेन के झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) पर राज्य की छवि को नष्ट करने का आरोप लगाया।

इससे पहले मोदी ने राज्य के डाल्टनगंज जिले में भी एक रैली को संबोधित किया। इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 30 नवंबर को पहले चरण का मतदान होगा। 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए यह चुनाव 30 नवंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलेंगे। चुनाव कुल पांच चरणों में होंगे। मतों की गिनती 23 दिसंबर को होगी।

--आईएएनएस