लॉस एंजेलिस। अमेरिकी अभिनेत्री व गायिका हिलेरी डफ बेवरली हिल्स में बेटी बैंक्स के साथ शॉपिंग करती और इस दौरान मुस्कुराती नजर आईं।
'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, 'लिजी मैकगॉयर' के रीबूट की शूटिंग में व्यस्त डफ बेवरली हिल्स में एक वर्षीय बेटी के बैंक्स के साथ कैजुअल शॉपिंग के दौरान चहलकदमी करती दिखाई दीं।
अभिनेत्री ने काले रंग की लेगिंग, सफेद रंग की टी-शर्ट के साथ ऑलिव-ग्रीन रंग का जैकेट पहन रखा था। उन्होंने अपने लुक को डार्क सनग्लासेस, काले रंग के स्नीकर्स के साथ पूरा किया और उन्होंने जूड़ा बना रखा था।
दोपहर बाद डफ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ वीडियो क्लिप और तस्वीरें शेयर की जिसमें दोनों घर में अकेले अच्छा समय गुजारती नजर आ रही हैं। (आईएएनएस)
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे