आदि महोत्सव-2019 में रूमा देवी के कलेक्शन का फैशन शो बना आकर्षण का केन्द्र

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 25 नवम्बर 2019, 6:38 PM (IST)

जयपुर। नई दिल्ली के दिल्ली हाट में चल रहे ट्राईफैड द्वारा 30 नवम्बर तक आयोजित 15 दिवसीय ‘आदि महोत्सव’ में राष्ट्रपति द्वारा नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित बाड़मेर की रहने वाली की रूमा देवी के फैशन शो हुए।
रूमा देवी ट्राइब्स इंडिया के साथ मिलकर देश भर के आदिवासियों के उत्पादों को प्रोमोट कर रही हैं। दो दिवसीय फैशन शो के पहले दिन रूमा देवी ने छः राज्यों मध्यप्रदेश, हिमाचल, पश्चिम बंगाल, असम, राजस्थान, झारखंड सहित नवनिर्मित केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के परिधान रैम्प पर उतारे।

ट्राइब्स इन्डिया की गुड विल एम्बेसडर रूमा देवी काफी समय से आदिवासियों को मार्केट उपलब्ध करवाने और डिजाइनिंग में सहायता कर रही हैं । फैशन शो की खास बात रही कि रूमा देवी मॉडल्स के साथ साथ दस्तकारों को भी रैंप पर लेके आयीं। दो दिवसीय फैशन शो के पहले दिन ट्राइब्स इन्डिया के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रवीर कृष्णा, विंग कमांडर प्रफुल बख्शी सहित रोहित बाल, मीगन ओलारी, लिज हार्टमन, जतिन कोच्छर जैसे देश विदेश के जाने माने फैशन डिजाइनर मौजूद रहे ।

दो दिवसीय फैशन शो के दूसरे दिन रूमा देवी ने महाराष्ट्र, नागालैण्ड, कश्मीर, उड़ीसा, राजस्थान, उत्तराखंड और मणिपुर के आदिवासियों के साथ मिलकर तैयार किया कलेक्शन रैम्प पर उतारा। कलेक्शन में अप्लिक, एंब्रॉयडरी, टसर कार्वती, सोजनी वर्क, आरी वर्क, संभालपुरी, इक्खत, बांधनी, मिरर वर्क, वूलेन ट्वीड ब्लेजर, पास्टिंग वेस्टकोट सहित कई क्राफ्ट से निर्मित उत्पाद प्रस्तुत किए गए।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस दौरान प्रवीर कृष्णा, रीना ढाका, रसी अहलूवालिया, विंकी सिंह, रोचिका अग्रवाल, अरुणा मखीजा, कनाडा से तारा भुयान, स्विजरलैंड से करीना कोक, फ्रांस से वालेरिया बस्कायरेट, सिनाज हम्जा, न्यूयॉर्क से थेनी मेगिया और नीरा नाथ मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि बाड़मेर की मूल निवासी ‘कौन बनेगा करोड़पति’’ की प्रतिभागी आठवीं पास श्रीमती रूमा देवी की संस्थान में वर्तमान में 75 गांवों में 22 हजार महिलाएं उनके साथ कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि गरीबी में पैसों के अभाव में पारिवारिक विपत्तियों के उपरांत अपनी दादी से कशीदाकारी के हुनर के गुर सीख इस कला को आगे बढ़ाया। उन्होंने बताया कि उनके उत्पादों का प्रदर्शन लंदन, सिंगापुर, जर्मनी और कोलंबों के फैशन वीक्स में किया जा चुका है।