11वीं ‘वर्ल्ड विल्डरनेस कांग्रेस’ के आयोजन की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 25 नवम्बर 2019, 4:59 PM (IST)

जयपुर। जयपुर में आयोजित होने वाले विश्व स्तरीय कार्यक्रम ‘‘वर्ल्ड विल्डरनेस कांग्रेस’ की तैयारियों के संबंध में सोमवार को मुख्य सचिव डीबी गुप्ता की अध्यक्षता में सचिवालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बताया कि 19 मार्च से 26 मार्च 2020 तक चलने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न देशों के 1500 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे।

मुख्य सचिव ने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए जयपुर शहर को चुना जाना अत्यंत हर्ष का विषय है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की ज्यादातर गतिविधियां बिड़ला ऑडिटोरियम तथा सेंट्रल पार्क में आयोजित की जाएंगी। उन्होंने आयोजन स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में अधिकारियों को दिशा- निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आयोजन के दौरान यातायत व्यवस्था, विद्युत की निर्बाध आपूर्ति, अतिथियों की सुरक्षा आदि से संबंधित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न देशों के कंजर्वेशनिस्ट, पर्यावरणविद्, साइंटिस्ट, कॉर्पोरेट हेड और साथ ही कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष, नोबल प्राइज विनर एक्टिविस्ट शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

गुप्ता ने संबंधित विभागों को इस कार्यक्रम के लिए एक- एक नोड़ल अधिकारी भी नियुक्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ काम करना होगा। मुख्य सचिव ने इस कार्यक्रम के समुचित प्रचार प्रसार करने के भी निर्देश प्रदान किये। उन्होंने कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों में स्कूल व कॉलेज के अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को जोड़ने के निर्देश भी दिये।

बैठक में वन एवं पर्यावरण तथा पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा, सूचना एवं जन संपर्क विभाग के आयुक्त डॉ. नीरज के पवन तथा सामान्य प्रशासन विभाग, यातायात विभाग, जेडीए, उद्योग विभाग, नगर निगम, विद्युत वितरण निगम, प्रदूषण नियंत्रण विभाग तथा पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ कांग्रेस, इंडिया के प्रबंध निदेशक सुनील मेहता तथा एनजीओ के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि 19 मार्च से 26 मार्च तक जयपुर में चलने वाले इस कार्यक्रम में चालीस से भी अधिक देशों के 1500 से ज्यादा प्रतिनिधि भाग लेंगे। जिनमें राष्ट्र प्रमुख, प्रख्यात पर्यावरणविद्, वैज्ञानिक, नोबल पुरस्कार विजेता, देश और विदेश की स्वयं सेवी संस्थाएं, विषय विशेषज्ञों के साथ साथ हॉलीवुड और बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी शामिल होंगे।

इससे पहले ‘वर्ल्ड विल्डरनेस कांग्रेस का शिखर सम्मेलन 1998 में बंगलौर में भी आयोजित हो चुका है। इस कार्यक्रम में दुनियाभर के पर्यावरण एवं वन्य जीवन से जुड़े अहम मुद्दों पर गहन चिंतन ओर मंथन कर कई अहम फैसले लिए जाएंगे।