महाराष्ट्र में BJP की सरकार बनाने पर शिवसेना नेता संजय राउत का तंज, यह शपथ समारोह था या अंतिम संस्कार

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 23 नवम्बर 2019, 1:26 PM (IST)

मुंबई। महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम में अचानक हुए बदलाव से शिवसेना और कांग्रेस सकते में आ गए हैं। शिवसेना नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार गठन पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण पर तंज करते हुए संजय राउत ने मराठी में ट्वीट कर कहा कि यह शपथ समारोह था या अंतिम संस्कार। इससे पहले भी महाराष्ट्र में महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार बनाने पर शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि अजित पवार ने शरद पवार को धोखा दिया। उन्होंने कहा कि अजित पवार कल शाम तक बैठक में मौजूद थे फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि बीजेपी के साथ चले गए। संजय राउत ने कहा कि अजित पवार और उनके साथ गए विधायकों ने महाराष्ट्र और शिवाजी महाराज को बदनाम किया है। अजित पवार ने महाराष्ट्र को धोखा दिया है।


शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अजित पवार वकील से मिलने के बहाने बाहर गए थे। सत्ता और पैसे के दम पर पूरा खेला हुआ है। अजित पवार नजर नहीं मिला पा रहे थे, अंधेरे में अजित पवार ने डाका डाला है। अजित पवार और उनके साथियों ने छत्रपति शिवाजी का नाम बदनाम कर दिया है। आज सुबह दो बार उद्धव ठाकरे से शरद पवार की बात हुई थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे