‘धर्मशाला स्मार्ट सिटी’ इंटेलिजेंट और बैरियर फ्री बस शेल्टर से होगी सुसज्जित

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 22 नवम्बर 2019, 4:39 PM (IST)

धर्मशाला। शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी ने बताया कि धर्मशाला स्मार्ट सिटी में सभी रिफर्बिश्ड और नए बस स्टॉप और शेल्टर होंगे जिनमें इनटेलीजेंट और बैरियर फ्री सिस्टम का प्रावधान होगा। यह जानकारी उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति में कही।

उन्होंने कहा कि सरकार सभी स्मार्ट सिटी परियोजनाओं का समय सीमा के भीतर शुरू करने और पूरा करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट शहर की सीमाओं के भीतर एक समावेशी, भागीदारी और नागरिक अनुकूल स्मार्ट सुविधाएं सुनिश्चित होंगी।

शहरी विकास मंत्री ने बताया कि इस विशेष परियोजना के तहत भागसूनाग में 28 नए आश्रय स्थल बनाए जा रहे हैं। मौजूदा 23 बस शेल्टर और 11 रेन शेल्टर का भी नवीनीकरण किया जाएगा।

शहरी विकास मंत्री ने बताया कि इस परियोजना को उन स्थानों पर पूरा करने की भी योजना बनाई गई है जहां पर्याप्त स्थान की कमी है क्योंकि 42 बस पोल इस परियोजना में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि टेंडरिंग प्रक्रिया का काम पूरा होते ही यह काम शुरू हो जाएगा और परियोजना लागत नौ करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे