आजम खान, उनकी पत्नी व बेटे के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 20 नवम्बर 2019, 7:39 PM (IST)

रामपुर। समाजवादी पार्टी (सपा) के दिग्गज नेता व रामपुर से सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। रामपुर जिला कोर्ट ने बुधवार को आजम खान और उनके परिवार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। वारंट आजम के विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम के जन्म प्रमाण पत्र को लेकर जारी हुआ है।

इस केस के संबंध में आज आजम, उनकी विधायक पत्नी तजीन फातमा और बेटे अब्दुल्ला को कोर्ट में पेश होना था। मामले की अगली सुनावई दो दिसंबर को होगी। आजम परिवार पर आरोप लगाने वाले भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने जानकारी दी कि आजम और उनकी पत्नी ने अलग-अलग जगह से बेटे के दो बर्थ सर्टिफिकेट बनवाए थे।

जनवरी में यह केस दर्ज किया गया था। मंगलवर को एडीजी-6 की कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई। आजम को पूरे परिवार के साथ पहुंचना था, लेकिन वे नहीं आए। एक और मामले में लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान निर्धारित समय के बाद रोड शो करने के आरोप में आजम को कोर्ट में पेश होना था। इस पर भी कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। इस मामले की अगली सुनवाई 26 नवंबर को होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आजम पिछले कुछ समय से जबरदस्त संकट में घिरे हुए हैं। उन पर 80 से ज्यादा एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं और तमाम मामलों की जांच चल रही है। आजम पर भूमाफिया होने के आरोप में दर्ज कराए गए मामले के बाद उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने पर भी आगे की कार्रवाई की बात कही जा रही है। जौहर यूनिवर्सिटी समेत कई मामलों में आजम खान पर केस दर्ज किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि मौजूदा भाजपा सरकार से पहले उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार थी। इसे आजम के समर्थक बदले की कार्रवाई बताते हैं।