Rajasthan:RJS परीक्षा की मैरिट के 8 स्थानों पर बालिकाओं का कब्जा

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 20 नवम्बर 2019, 11:15 AM (IST)

जयपुर। राजस्थान न्यायिक सेवा भर्ती परीक्षा 2018 का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में 499 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया था। इसमें से 197 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। मयंक प्रताप सिंह पहले स्थान, तनवी माथुर दूसरे स्थान पर रही और दीक्षा मदान ने तीसरे स्थान प्राप्त किया। टॉप 10 में इस बार 8 बेटियों ने बाजी मारी है। दो स्थानों पर पुरुष रहे हैं।


मिली जानकारी के अनुसार, परीक्षा में 103 अभ्यर्थी सामान्य वर्ग, ओबीसी के 41, एससी के 30 और 23 अभ्यर्थी एसटी के चयनित हाे गए हैं। उल्लेखनीय है कि 7-8 सितम्बर को मुख्य परीक्षा का आयोजन हो गया था,16 अक्टूबर को मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था तो वहीं 9 नवम्बर से साक्षात्कार प्रारंभ हो गया था। वहीं रिजल्ट को लेकर काफी समय तक लोगों को इंतजार था ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे