मोदी सरकार आज राज्यसभा में पेश करेगी महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की रिपोर्ट

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 20 नवम्बर 2019, 08:09 AM (IST)

मुंबई। केन्द्र सरकार आज महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन पर राज्यसभा में रिपोर्ट पेश करने जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्यसभा में राष्ट्रपति शासन से संबंधित रिपोर्ट बताएंगे।

महाराष्ट्र में किसी भी दल द्वारा सरकार नहीं बना पाने की स्थिति में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राष्ट्रपति शासन की अनुशंसा की थी, इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंजूरी से वहां राष्ट्रपति शासन लग गया था।


आपको बताते जाए कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर सस्पेंस खत्म होता नजर नहीं आ रहा है। कांग्रेस और एनसीपी की मंगलवार को होने वाली बैठक टल गई हैं। अब ये बैठक बुधवार रखी गई है। इस बीच एनसीपी चीफ शरद पवार ने कह दिया कि जिनको सरकार बनानी है उनसे पूछना चाहिए।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

शरद पवार के बयान पर शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बताया कि पवार क्या कहते हैं, इसे समझने के लिए 100 बार जन्म लेना पड़ेगा। पवार और हमारे गठबंधन को लेकर चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
आपको बताते जाए कि महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव भाजपा-शिवसेना ने गठबंधन के तहत लड़ा था, जबकि कांग्रेस-एनसीपी ने अलग गठबंधन के तहत यह चुनाव लड़ा था। 288 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा 105 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी, जबकि शिवसेना 56 सीटें जीत पाई।