मुख्यमंत्री ने कहा, यह जनता बहुत समझदार है, तमाम फैक्टर साथ रखती है..

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 19 नवम्बर 2019, 12:26 PM (IST)

जयपुर । प्रदेश के 49 निकायों के परिणाम कांग्रेस में पक्ष आते देख मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रतिक्रिया आ गई है। उन्होंने कहा कि यह जनता बहुत समझदार है, तमाम फैक्टर साथ रखती है देश में क्या हो रहा है, प्रदेश में क्या हो रहा है, क्या संदेश देना है केंद्र को भी और राज्य को भी, रोबस्ट कॉमन सेंस जनता का है, अक्ल होशियारी में जनता बहुत समझदार है इसलिए वह नापतोल करके वोट देती है जैसे महाराष्ट्र में, हरियाणा में दिया वैसे ही यह राजस्थान में दे रही है। तो मैं जनता को आह्वान करना चाहूंगा कि आप निश्चित रहे हम लोग काम करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यही उम्मीद थी, उम्मीद यही थी अपेक्षा यही थी उसके अनुकूल ही परिणाम आते दिख रहे हैं । यह बहुत प्रसन्नता की बात है कि जनता ने मैंडेट दिया है यह सोच कर के की सरकार जिस रूप में परफॉर्म कर रही है उस दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं, हम चाहेंगे कि जो समस्याएं शहर की भी है उनको प्रायरिटी से हल करे और जनता ने विश्वास प्रकट किया है उनकी अपेक्षा और आशाओं के अनुरूप सरकार काम करे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे