बिड़ला और नायडू के संबोधन के साथ संसद का शीतकालीन सत्र शुरू, Photos...

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 18 नवम्बर 2019, 11:43 AM (IST)

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू के संबोधन के साथ संसद के शीतकालीन सत्र की बैठक सोमवार सुबह शुरू हो गई। शीतकालीन सत्र 13 दिसंबर तक चलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद की बैठक शुरू होने से पहले मीडिया से बातचीत में विभिन्न मुद्दों पर सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की उम्मीद जताई।

लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला ने सदन की कार्यवाही से पहले अरुण जेटली, सुषमा स्वराज और राम जेठमलानी को श्रद्धांजलि दी। राज्यसभा में कार्यवाही से पहले स्पीकर वैंकेया नायडू ने जगन्नाथ मिश्रा, अरुण जेटली, सुखदेव सिंह लिब्रा, राम जेठमलानी, गुरुदास गुप्ता को श्रद्धांजलि दी।

इसके बाद लोकसभा के लिए नवनिर्वाचित सांसदों -प्रिंस राज (समस्तीपुर, बिहार), हिमाद्री सिंह (शहडोल, मध्य प्रदेश), श्रीनिवास दादासाहेब पाटील (सतारा, महाराष्ट्र) और डी.एम. कथिर आनंद (वेल्लोर, तमिलनाडु) ने शपथ ली।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे