दिल्ली में बीजेपी सांसद गंभीर के लगे गुमशुदगी के पोस्टर

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 17 नवम्बर 2019, 10:30 AM (IST)

नई दिल्ली। दिल्ली में भाजपा सांसद गौतम गंभीर के लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं और पोस्टर में लिखा है, क्या आपने इन्हें देखा है। आखिरी बार इन्हें इंदौर में जलेबी खाते देखा गया था पूरी दिल्ली इन्हें ढूंढ रही है।

15 नवंबर को दिल्ली में वायु प्रदूषण पर शहरी विकास की संसदीय स्थायी समिति की बैठक में गौतम गंभीर शामिल नहीं हुए थे। इसके बाद संसदीय कमेटी की बैठक को स्‍थगित कर दिया गया था। संसदीय समिति के 29 सांसद सदस्य हैं, लेकिन बैठक के लिए सिर्फ 4 सांसद ही पहुंचे थे।

एमसीडी के तीनों कमिश्नर, डीडीए के वाइस चेयरमैन और पर्यावरण मंत्रालय के संयुक्त सचिव भी इस बैठक में नहीं पहुंचे थे। कई वरिष्ठ अधिकारियों के बैठक में नहीं पहुंचने के कारण से दिल्ली में वायु प्रदूषण के मसले पर प्रेजेंटेशन नहीं हो पाई। प्रदूषण पर 15 नवंबर को होने वाली जो बैठक टल गई थी वह बैठक 20 नवंबर को हो सकती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पूर्वी दिल्ली से भाजपा के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर संसद की स्‍टैंडिंग कमेटी के सदस्‍य हैं। गौतम गंभीर के बैठक में शामिल नहीं होने पर उनकी आलोचना भी की गई थी। सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर गैतन गंभीर की क्लास लगाई है और गौतम गंभीर इस मुद्दे पर दिल्ली में होने वाली अहम बैठक में शामिल होने के बजाय इंदौर में मजे से जलेबी खा रहे हैं।


दिल्‍ली में सत्‍ताधारी आम आदमी पार्टी ने भी गौतम गंभीर पर जमकर हमला बोला था और उनकी कड़ी आलोचना की थी। मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया था, भाजपा ने प्रदूषण पर खानापूरी करने को संसदीय समि‍ति की मीटिंग बुलाई। एमसीडी कमिश्‍नर्स और डीडीए के वीसी उसमें गए नहीं। सांसद गौतम गंभीर भी सिर्फ ट्विटर पर ज्ञान बाटते हैं मगर इस मीटिंग में दिखाई नहीं देते है।