महाराष्ट्र का घमासान : शिवसेना के संजय राउत ने इसलिए लिया आडवाणी का नाम

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 16 नवम्बर 2019, 8:02 PM (IST)

मुंबई। महाराष्ट्र में सत्ता की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी है। हालांकि शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस ने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर चर्चा कर ली, लेकिन उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया है।

महाराष्ट्र में फिलहाल राष्ट्रपति शासन लागू है। इस बीच शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने शनिवार को एक बार फिर सरकार गठन के सिलसिले में बयान दिया। उन्होंने कहा कि बेशक महाराष्ट्र में अगली सरकार शिवसेना के नेतृत्व में बनने जा रही है और मुख्यमंत्री हमारा ही होगा।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार राउत ने आगे कहा कि पुराने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की तुलना में नया एनडीए बहुत अलग है। आज के एनडीए का संयोजक कौन है? आडवाणीजी इसके संस्थापकों में से एक थे, जिन्होंने या तो इसे छोड़ दिया है या फिर वे सक्रिय नहीं हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस बीच, मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी से अलग हुई शिवसेना के 2 सांसदों ने अब राज्यसभा में विपक्ष में बैठने का फैसला किया है। संसद में उनके दो सांसदों संजय राउत और अनिल देसाई की सीट में बदलाव किया गया है। उल्लेखनीय है कि चुनाव बीजेपी के साथ लडऩे के बाद शिवसेना ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री पद के फॉर्मूले पर अड़ी रही थी। मांग नहीं माने जाने पर शिवसेना के केंद्र में एकमात्र नेता अरविंद सावंत ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था।