Air Pollution : प्रदूषण स्तर बढ़ा, अगले दो दिन बंद रहेंगे दिल्ली- एनसीआर के सभी स्कूल

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 13 नवम्बर 2019, 10:23 PM (IST)

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने बुधवार को आदेश जारी किया कि राष्ट्रीय राजधानी के स्कूल शहर में वायु प्रदूषण के इमर्जेसी स्तर पर पहुंच जाने के कारण शुक्रवार तक बंद रहेंगे। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सभी निजी और सरकारी स्कूल गुरुवार और शुक्रवार को बंद रहेंगे।

नोएडा के जिलाधिकारी ने भी स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया। डीएम के कार्यालय आदेश में हवा की क्वालिटी बेहद खराब बताते हुए कक्षा-12 तक समस्त सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को 14-15 नवंबर को बंद करने का आदेश दिया गया।

सरकार ने यह निर्णय पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम एवं नियंत्रण) प्राधिकरण (ईपीसीए) की सिफारिश के बाद लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे