शेन वाटसन बने ACA के मुखिया, इन 3 खिलाडिय़ों को बनाया डायरेक्टर

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 13 नवम्बर 2019, 1:56 PM (IST)

मेलबोर्न। पूर्व अंतरराष्ट्रीय हरफनमौला खिलाड़ी शेन वाटसन को ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसीए) का अध्यक्ष बनाया गया है। यह फैसला बोर्ड की वार्षिक आम बैठक में लिया गया। वाटसन अब 10 सदस्यीय बोर्ड की अध्यक्षता करेंगे। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बोर्ड में तीन नए चेहरे और आए हैं जो मौजूदा खिलाड़ी हैं।

इनमें पैट कमिंस, कस्र्टन बीम्स और लिसा स्टालेकर के नाम शामिल हैं। वाटसन ने कहा, बड़ बदलावों के दौर में, खिलाड़ी हमेशा से एक मजबूत आवाज बने रहे हैं और रहेंगे। नए स्ट्रक्चर में अध्यक्ष और चेयरमैन दो अलग-अलग पद हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर ग्रेह डायर को एसीए का चेयरमैन बनाया गया है।

कई बड़े खिलाडिय़ों को भी डायरेक्टर्स नियुक्त किया गया है इनमें आरोन फिंच, एलिसा हिली और मोइसेस हेनरिक्स के नाम शामिल हैं। वाटसन ने हाल ही में एक नई नीति को लाने की बात कही थी जिसके कारण उनको कई लोगों ने सराहा था। यह नीति थी महिला खिलाडिय़ों की पेरेंटल नीति की।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने कहा, यह नीति ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाडिय़ों का समर्थन करेगी और उन्हें विश्वास दिलाएगी कि क्रिकेट ऑस्टेलिया आपको और आपके परिवार दोनों का समर्थन करती है और आने वाली लड़कियों को, जो यह खेल पसंद करती हैं, उन्हें यह एक करियर का विकल्प प्रदान करेगी। वाटसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और वे अब अलग-अलग देशों की टी20 लीगों में खेल रहे हैं।

ये भी पढ़ें - कोहली के नाम से जुड़ी यह उपलब्धि, इस विशेष क्लब में शामिल, देखें...