JNU में फीस बढ़ोतरी को लेकर बवाल, छात्रों का हल्लाबोल

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 13 नवम्बर 2019, 08:56 AM (IST)

नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में फीस बढ़ोतरी और हॉस्टल मैनुअल में बदलाव के खिलाफ अब एबीवीपी सड़क पर उतर गई है। वे आज फीस बढ़ने के खिलाफ साबरमती ढाबा से यूजीसी कार्यालय तक मार्च निकाल रहे हैं। फीस वृद्धि को लेकर छात्र प्रशासन के खिलाफ लामबंद हैं। ऐसे में जेएनयू कार्यकारी परिषद (ईसी) की बैठक में हंगामे के आसार बने हुए हैं। ईसी (एक्जीक्यूटिव काउंसिल) की बैठक से ठीक पहले ही छात्रसंघ ने विरोध प्रदर्शन जारी कर दिया है। जेएनयू छात्रसंघ ने कहा है कि जेएनयू कार्यकारी परिषद हॉल के ठीक बाहर छात्र प्रोटेस्ट करेंगे।
आपका बताते जाए कि जेएनयू स्टूडेंट्स की तरफ से मंगलवार को जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया था।जेएनयू में फीस बढ़ोतरी और हॉस्टल मैनुअल में बदलाव के खिलाफ छात्रों का आंदोलन उबाल पर है। प्रदर्शन कर रहे है छात्राें का कहना है कि जेएनयू प्रशासन ने छात्रावास, मेस और सुरक्षा फीस में 400 प्रतिशत की वृद्धि की है। जेएनयू प्रशासन के खिलाफ सभी संगठनों के छात्र एकजुट हैं। आज एबीवीपी जेएनयू से यूजीसी भवन तक मार्च निकालेगा। दूसरी ओर, तमाम छात्र संगठन आने वाले दिनों में मंडी हाउस पर बड़ा प्रदर्शन करेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उल्लेखनीय है कि छात्रों का आरोप है कि प्रशासन उनकी बातें सुनने को तैयार नहीं है। इससे पहले सोमवार को छात्र कैंपस में प्रदर्शन करने उतरे और दिल्ली पुलिस से भिड़ंत हो गई। पुलिस ने छात्रों पर पानी की बौछार की, धक्का-मुक्की भी हुई लेकिन छात्र अपने प्रदर्शन और मांगों पर अड़े रहे। वहीं दूसरी ओर,दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने उम्मीद जताई कि छात्रों की मांग पर विचार किया जाएगा।