न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज जीतने के बाद ऐसा बोले मोर्गन और बेयरस्टॉ

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 11 नवम्बर 2019, 1:48 PM (IST)

ऑकलैंड। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी20 मैच में खिलाडिय़ों ने जिस तरह से मिले मौके को भुनाया, उससे वे खुश हैं। इंग्लैंड ने इस साल विश्व कप फाइनल की सफलता को एक बार फिर से दोहराते हुए पांचवें और आखिरी टी20 मैच में सुपर ओवर में रविवार को मेजबान न्यूजीलैंड को हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली।

मोर्गन ने मैच के बाद कहा कि खुश हूं जिस तरह का आज मौसम था उसे देखते हुए मैं आश्चर्यचकित हूं। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों ने वास्तव में अच्छा काम किया। न्यूजीलैंड की टीम ने भी अच्छा खेल दिखाया। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। मुझे लगता है कि सुपर ओवर में क्रिस जॉर्डन ने अच्छा किया।

इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टॉ ने 18 गेंदों पर दो चौके और पांच छक्कों की मदद से 47 रन बनाए और इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। बेयरस्टॉ ने कहा कि टी10 क्रिकेट खेलने का उनका अनुभव यहां काम आया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बेयरस्टॉ ने कहा कि आज रन बनाना अच्छा था। मैंने सोचा कि मैंने सीरीज में अपना ज्यादा योगदान नहीं दिया है। इसलिए रन बनाना अच्छा था। मैंने कुछ टी10 क्रिकेट मैच खेले हैं, इसलिए मुझे पता था कि कहां रन बनाने की जरूरत है। अब हम टेस्ट मैच को लेकर उत्साहित हैं। दोनों टीमों के बीच अब 21 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

ये भी पढ़ें - कोहली के नाम से जुड़ी यह उपलब्धि, इस विशेष क्लब में शामिल, देखें...